उत्तरापथ

तक्षशिला से मगध तक यात्रा एक संकल्प की . . .

जीवनाचे उद्दिष्ट काय?


GWALIOR-1 copy१९८५ मध्ये भारत सरकारने विचार केला की, पूर्ण देशात एक दिवस तरूणांकरिता असावा. जसा महिला दिन, बाल दिवस तसाच युवा दिवस. शोधाशोध सुरू झाली की कुठल्या सणा-दिवसाला हे बिरूद प्रदान करावं? योजना आयोगाच्या बैठकीत अनेक नेते आणि महापुरुष यांच्या नावाचे सल्ले देण्यात आले. शेवटी एकमत झालं ते स्वामी विवेकानंद जयंतीवर. तेव्हापासून १२ जानेवारी हा दिवस ‘राष्ट्रीय युवा दिवस’ पूर्ण देशात साजरा केला जाऊ लागला. शासकीय कामातही कधी कधी चांगले निर्णय होऊ शकतात याचेच हे उदाहरण. स्वामी विवेकानन्द हे युवकांचे आदर्श आहेत. त्यांनी स्वत: केवळ ३९ वर्षाच्या जीवनात जगभरात अलौकीक काम केले. त्यांच्या वैचारिक अग्निमंत्रांनी युवकांना गेल्या पूर्ण शतकात प्रेरित केलय. स्वामीजींच जीवन आणि विचार दोन्ही युवकांसाठी प्रेरणास्थान ठरले आहेत.

आजच्या तरूणांप्रमाणेच किशोर वयात नरेन्द्रनाथच्या मनात अनेक प्रश्‍न होते. जे सांगितले जात होते त्यावर प्रश्‍न न विचारता विश्‍वास ठेवण्याची त्यांची वृत्ति नव्हती. पण फक्त शंकेने प्रश्‍न विचारण्यापुरता अविश्‍वास अशी स्थिती नव्हती तर सत्य जाणून घेण्याची जिज्ञासा होती. म्हणून प्रश्‍नांचा तार्किक पाठपुरावा करण्याची त्यांची तयारी होती. वेळ पडल्यास प्रयोग करण्याचे धाडसही होते. आमराईच्या चौकीदाराने झाडावरच्या ब्रह्मसमंधाची भीती दाखवली तर लहान बालक नरेन्द्र रात्रभर झाडावर चढून बसला; पाहूया कसा दिसतो ब्रहमराक्षस ते? एकदा कीर्तनकाराने सांगितले की, चिरंजीव मारूति केळीच्या बागेत राहतो तर हा १०-१२ वर्षाचा पट्ठा जाउन बसला केळीच्या बागेत वायुपुत्राला भेटायला! असा हा नरेंद्र.

जिज्ञासा तर विकासाचा पाया पण ही जिज्ञासा श्रध्देच्या पाठबळावर असेल तर ज्ञानात परिणित होते. अन्यथा आस्थाहीन शंकेखोरपणा शेवटी हताशेत आणि परिणामी मानसिक विषण्णेतच बहुदा संपतो. आजच्या शिक्षणात तरूणाला प्रश्‍न विचारण्यास प्रवृत्त तर केले जाते पण पूर्ण पाठपुरावा करून धैर्यानिशी (निष्कर्शापर्यन्त) अंतिम सत्यापर्यन्त पोहचण्याची प्रगल्भता त्याला प्राप्त होत नाही. असल्या अर्धवटपणामुळेच आजचा युवक मनाने इतका कमकुवत झालेला दिसतो की थोडयाश्या अपयशानेही तो खचून जातो. नैराश्य आणि प्रसंगी अगदी आत्महत्येपर्यंत टोकाची स्थिती जाण्याच्या घटनांमध्ये वाढच होतांना दिसते आहे. मनाची खंबीरता वाढवायची असेल तर आजच्या युवकांनी स्वामी विवेकानन्दाच्या चरित्राचा अभ्यास करायला हवा.

सामान्य उत्सकुकतेला जिज्ञासेत व जिज्ञासेला ज्ञानपिपासेत परिपक्व करण्याचे तन्त्रज्ञान स्वामी विवेकानन्दांच्या Questionmarkकिशोरावस्थेतून युवावस्थेपर्यन्तच्या जीवनातून शिकायला मिळते. लोक देव, देव इतकं करतात ते नेमकं काय असतं? खरोखर ईश्‍वर नावाची कुठली सर्वशक्तीमान, सर्वव्यापक, सत्ता मुळात आहे तरी का? असली उत्सुकता आणि कुतुहल तर प्रत्येकाच्याच मनात येत. पण असे किती युवक असतील जे ह्या प्रश्‍नांच्या उत्तरासाठी गांभिर्याने प्रयत्न करतात?

नरेन्द्राचे फक्त उत्सुकतेवर भागणार नव्हते. त्याने यासाठी तीन्ही शास्त्रोक्त उपायांचा अभ्यास केला. अनेक ग्रंथांचा अभ्यास केला. विभिन्न तत्वज्ञानांचा अभ्यास केला. ब्राह्‌मो समाजात जाऊ लागला. अनुभवी लोकांच्या बोलण्याकडे लक्ष देवून त्यांनी सांगितलेल्या उपायांवर स्वत: प्रयोग केले. अनेक तास ध्यान लावण्याचा सराव केला. अशाप्रकारे शास्त्र-स्वाध्याय, आप्त-वाक्य श्रवण व स्वत: प्रत्यक्ष प्रयोग या तीन्ही उपायांनी नरेन्द्रची जिज्ञासा परिपक्व ज्ञानपिपासेत रूपांतरित झाली.

या ज्ञान पिपासेतूनच त्यांना गुरू भेटले. श्रीरामकृष्ण परमहंसाबद्दल त्यांनी स्वत:चे मामा श्री. रामचन्द्र दत्त यांचेकडून ऐकले. त्यांचा मित्र सुरेन्द्रनाथ दत्तच्या घरी श्रीरामकृष्णांसमोर गायनाचा प्रसंगही आला. इंग्रजीच्या प्राध्यापकांनी पण वर्डस्वर्थची कविता शिकवतांना समाधीच्या उदाहरणाकरिता श्रीरामकृष्णांचा उल्लेख केला. मामांबरोबर नरेन्द्र दक्षिणेश्‍वरला गेले. प्रथम भेटीत श्रीरामकृष्णांच्या वागण्यावर त्यांना शंकाच आली. पण परिपक्व ज्ञानपिपासेने शंकेच्या धुक्यातून परिक्षेचा कंदिल धरण्याची प्ररेणा दिली. या गुरू शिष्य सम्बधातून नरेन्द्राच्या जीवनात श्रध्देचा उदय झाला. (याबाबत पुढे पाहू. तुर्तास यौवनाचा पहिला अनविार्य गुण जिज्ञासा याचा विचार.)

शंका, कुतुहल, उत्सुकतेतून उलगडणारी मानवसुलभ जिज्ञासा, स्वाध्याय, श्रवण आणि प्रयोगाच्या मुशीतून तावून निघते तेव्हाच तिचे ज्ञानपिपासेत संस्करण होते. या सगळयाचा प्रारम्भ होतो पण त्यासाठी प्रश्‍न विचारायला हवेत. ज्ञानी जनांना तर प्रश्‍न विचारायचेच पण त्याहून महत्वाचे आहे स्वत:ला प्रश्‍न विचारणे. स्वामी विवेकानन्द सांगतात जो प्रश्‍न आपण इतरांना विचारतो तो प्रथमत: स्वत:ला विचाराल की नाही? चला आजच सुरूवात करूया. जो प्रश्‍न स्वामीजी प्रत्येक युवकाला विचारायचे तोच आज आपण स्वत:ला विचारूया. या माझ्या जीवनाचे उद्दिष्ट काय?

ईश्‍वर साक्षात्काराची जिज्ञासा नसली तरी चालेल. पण स्वत:च्या जीवनाचे काय करायचे ते तर ठरवायलाच हवे ना? प्रत्येकाचे जीवन अद्वितीय आहे. विशिष्ट उद्देश्याने, विशिष्ट कार्यासाठी प्रत्येकाचा जन्म झाला आहे. त्याचा शोध घेणे ही प्रत्येकाची पहिली जिज्ञासा असायला हवी. पण आपण याच महत्वाच्या प्रश्‍नाला टाळत असतो. काय बनायचे याचा विचार करण्याआधी हा विचार करायला हवा की मी कोण? कशासाठी माझा हा जन्म झाला ? काय माझ काम आहे? चला या प्रश्‍नांवर विचार करूया. पुढल्या आठवडयात श्रध्दा जागरणाने या स्वकर्तव्यास कसे तडीस न्यायचे ते पाहुया.

जनवरी 31, 2013 Posted by | Marathi Lekh | , , , , , , , , , , , , , | टिप्पणी करे

Bharat’s National Mission


Republic day2‘Each nation has a destiny to fulfill, a message to deliver and a Mission to accomplish.’ Swami Vivekananda proclaimed at Madurai after his triumphant return from the west. This was a revolutionary application of Vedantic principle that human beings have distinguished individuality. Similarly, the organic collectivity expressed in form of nationality has unique characteristics. These are evolved through collective historical and cultural experiences of the people. The society and people at large act in the normal times, react to the external stimulus and respond to the challenges according to their national character. Swami Vivekananda further elaborates – the national character of Briton is politics and that of America is commerce and of France is aesthetics. When four Americans come together they discuss profit and will soon launch a company. This is their nature. So what is the national character of Bharat? Swami Vivekananda says it is Dharma. Dharma is the soul of Bharat. As way of illustration, he explained, though at that time India was ruled by the British; hardly anyone knew who their queen was. But on the other hand even a peasant in the remotest part of Bharat knew that some Hindu Monk had gone abroad and had conquered the world parliament of religions. They may not know the name of the monk or the venue of the event but they knew about the conquest.

CHICAGO_1893_20x30_21_RGB_FINAL_00            This is evident from the memoirs of a British soldier who witnessed the majestic welcome accorded to Swamiji on his return from the west. One Subhedar Suraj Rao who was on leave then, was present at the public welcome in Madurai. He was overwhelmed by Swamiji’s clarion call and wanted to meet him again. He was instrumental in stopping Swamiji’s train at his village station. The villagers inspired by Suraj Rao blocked the railway line when the station Master refused to halt the train at this unscheduled stop. The train had to be eventually halted at that small station. Swamiji came to the compartment door and blessed the villagers. The train was headed to Chennai. Suraj Rao was not satisfied with this brief meeting. He decided to walk along the western coast to Chennai to join Swamiji. On way to Chennai he came across a small hamlet of fishermen in the evening. There was festive mood with songs, dance and lamps everywhere. When Suraj Rao enquired as to the occasion for such celebrations; the villagers asked back, “Don’t you know one of our Hindu Monk has just returned from foreign lands after conquering them with his knowledge and spiritual power?”

This is real Bharat. Swami Vivekananda realized the soul and the spirit of Bharat in its entirety. This is what he represented at Chicago. His well applauded opening address ‘Sisters and brother of America’ was expression of the Integral philosophy of oneness practiced from time immemorial in this divine land. Swamiji had internalized this ‘way of life’ through his national devotion (Bharat Bhakti). He not only understood the intellectual sublimity of this eternal (Sanatana) thought but realized it through his experience of the daily life of the common masses across the length and breadth of the country. This was message of practical Vedanta that he carried with him to the west. He preached the time-tested principles of Hindutva aptly termed Sanatana Dharma, the eternal law to America, the land of bounty, pleasure and vanity. He proclaimed that Vedanta was the future religion of the whole humanity. The idea of Universal Religion mooted by Swamiji in the west was the poetic expression of the inherent eternal spirit of Bharat.

The fact that Dharma is the life blood of this land is evident even today. If one travels in the general bogie of Indian Railways and listens to the general discussion; one will understand the undercurrent of Bharat’s national life. The discussion may start from any mundane topic like politics, corruption or inflation but would soon steer towards Dharma. The author has timed it many times and the longest was 12 minutes within which the discussion turned Dharmic. There will be quotes from scriptures. People will fluently quote from Ramcharitmanas and Kabir in the north, from Thirukurral in the south, from Narasi Mehta in Gujarat and Shrimat Shankardeva in Assam. This is what real Bharat cares for and not the worthless discussions on the so called national media.

The tragedy of the time is that this spirit of Bharat as enunciated by the masses in their daily life finds no expression in the established system of Governance. May it be legislative, administrative or judicial system; nothing is rooted in the cultural and historical experience of Bharat. Even after independence we have continued with these alien systems. It’s no wonder that the nation has yet to rise to the expectations of its own people and yet to live up to the potential often recognized by the world community.

The process of decolonization initiated by seers like Swami Vivekananda in the beginning of last century evolved into the national renaissance and freedom struggle. Nationalistic spirit was expressed in all the walks of life. Nationalist educational institutions came into existence. This led to the inevitable outcome- independence of Bharat. But it seems the process is reversed since independence. We seem to be more colonized mentally now and more importantly there is no urge and effort to overthrow these shackles mental slavery.

hindi logo150th anniversary of the patriot prophet is the right occasion on which we must once again kick-start the process of decolonization as an urgent and mighty national movement. The protesters taking to the streets on various issues represent this national urge To Change. They may not be eloquent in their demands and they may not know that the remedy of all the illness is in creating a system based on indigenous thought and experience. It’s not their fault as they are not trained in the Dharma of the land. But it is very clear that Bharat wants the prevailing system to be scrapped. The energy of the youth needs to be channelized into a positive thought movement.

Swami Vivekananda will show the constructive, creative way. We need to formulate political, economic, judicial and most of all educational system based on the eternal principles of the land. We need to prepare a Smriti for the present time. The soul of Nation, Dharma, needs to be expressed in the contemporary terminology. This will serve as the Real Constitution of the people of Bharat. Keeping this as the ultimate goal, the nation needs to work out a plan of action for reforms in all the sectors. This alone is the kind of movement that will succeed in Bharat.

Let us remember what Swamiji told us very clearly – Dharma is the Soul of Bharat. Spirituality is the message it has to deliver to the whole world. Guiding the mankind to lead a purposeful, happy, holistic and sustainable life of eternal bliss is the mission of Bharat and to be the World-Teacher (Jagad Guru) is the destiny of Bharat which it has to attain.

Let us resolve to put our lives to work for this national mission.

Bharatiya Shikshan Mandal

Sheshadri Sadan, Tulasibag Road,

Mahal, Nagpur- 440032

madhyanchal@gmail.com

Cell:  9405774820

जनवरी 25, 2013 Posted by | सामायिक टिपण्णी | , , , , | 1 टिप्पणी

राष्ट्रीय शिक्षा के प्रवर्तक विश्वात्मा विवेकानन्द


SVquote Bharat utho    स्वामी विवेकानन्द विश्वात्मा थे। उन्होंने सृष्टि की एकात्मता का अनुभव किया था। अमेरिका में सहस्त्रद्विपोद्यान (Thousand Island Park) में अपने अंतरंग शिष्यों कें प्रशिक्षण के मध्य एक दिन स्वामींजी अपने कक्ष मे एक कोने से दुसरे तक चक्कर लगा रहे थे। उनके शिष्यों ने लिखा है कि पिंजडे में बंद क्रुध्द सिंह के समान स्वामीजी की छटपटाहट थी। किसी की बीच में बोलने की हिम्मत नहीं थी। चलते चलते अचानक स्वामीजी रूके और अपने शिष्य कप्तान सेवियर के कंधे झकझोरते हुए बोले ‘‘ये विश्व समझता क्यों नहीं कि वह ईश्वर से व्याप्त है?’’ विश्व को उसके दिव्यत्व का परिचय कराना उनकी व्याकूलता का मर्म था। यही इनका जीवन ध्येय था।
भारत मे लौटने के बाद उन्होंने पूरे भारत के दिग्विजयी प्रवास में यही घोषणा की। विश्व मानवता को अपने दिव्यत्व का परिचय कराने के लिए इस राष्ट्र का तपःपूत अविष्कार हुआ है। जगत् का मार्गदर्शन ही भारत का जीवनोद्देश्य है। यही स्वामी विवेकानन्द की विश्वविजय की संकल्पना थी। उन्होंने कहा था, ‘उठो भारत! अपनी आध्यात्मिक शक्ति से विश्व पर विजय प्राप्त करो।’ भारत विश्व को राजनैतिक अथवा सामरिक दासता से जीतना नहीं चाहता। हमें विश्व का राज्य नही चाहिए। ना ही हम व्यापार से विश्व बाजार पर कब्जा करना चाहते है। भारत की आंतरिक अभिलाषा है जगद्गुरू बनना। यही हमारी राष्ट्रीय नियति है। स्वामीजी की भारतभक्ति मानवकल्याण का ही मार्ग थी।
इस राष्ट्रीय उद्देश्य के अनुरूप ही राष्ट्रीय शिक्षा का स्वरूप होना चाहिए। स्वामी विवेकानन्द ने ऐसे समर्थ, समृध्द व समरस भारत के निर्माण हेतु आवश्यक शिक्षा पध्दतिtatasv का प्रतिपादन किया। विज्ञान की शिक्षा को उन्होंने अत्यंत आवश्यक माना। शिकागो जाते समय मुम्बई से जापान तक जमशेदजी टाटा स्वामीजी के साथ थे। स्वामीजी ने टाटा को दो ऐतिहासिक प्रेरणायें दी। एक तो भारत में फौलाद उद्योग को पुनर्जीवित करना। 18 वी शताब्दी तक भारत की लौह भट्टियाँ विश्व का सर्वोत्तम फौलाद निर्माण करती थी। स्वामीजी ने स्वप्न देखा कि भारत पुनः लौह उद्योग का अग्रणी बन जाए। जमशेदजी टाटा को दूसरी प्रेरणा दी विज्ञान में अनुसंधान की। ‘टाटा भौतिक अनुसंधान संस्थान’ बंगलुरू की स्थापना के बाद टाटा ने स्वामीजी को पत्र लिखा जिसमें इस चर्चा का उल्लेख है। टाटा की इच्छा थी कि स्वामीजी इस संस्थान के निदेशक बने। आज भी संस्थान के स्वागत कक्ष में यह पत्र बडे अक्षरों में अंकित है।
बाद में रामकृष्ण मठ व मिशन की स्थापना के समय स्वामीजी ने सन्यासियो से कहा, ‘जाओं! गांवो को शिक्षित करों! इन्हें सच्चे धर्म की शिक्षा दो। पाखंड़ और आडम्बर से मुक्त करों। एक हाथ में पृथ्वी का गोल व दूसरे में टार्च लेकर इन्हें शिक्षा दो कि ग्रहण कैसे होता है।’
स्वामीजी चरित्र-निर्माण करनेवाली सर्वांगीण शिक्षा की बात करते थे। उनकी शिक्षा की परिभाषा थी, ‘मानव के अन्तर्निहित पूर्णत्व की अभिव्यक्ति’। बाहरी सूचनाओं को मस्तिष्क में ठूसने को वे शिक्षा नहीं मानते थे। अन्दर के ज्ञान को प्रस्फुटित करनेवाली अनुभूति मूलक प्रायोगिक शिक्षण पध्दति का उन्होंने प्रतिपादन किया। आज अनेक शैक्षिक प्रयोग इस विधि को आधुनिकतम मानकर अपना रहे है ।
स्वामीजीने शिक्षा के लोकव्यापीकरण की कल्पना की भी। उन्होंने भारत निर्माण के लिए जनसामान्य को शिक्षित करने पर बल दिया। सामान्य व्यक्ति की आर्थिक वास्तविकताओ का भान इस सन्यासी को था। दो समय की रोटी की चिंता करनेवाले श्रमिक, किसान के लिए विद्यालय तो अकल्पनीय अपव्यय था। इस बात को समझकर स्वामीजी ने कहा, ‘प्यासा कुए के पास न आ सके तो कुए को प्यासे के पास ले जाओ। शिक्षा को श्रमिक के कार्यस्थल किसान के खेत में ही उपलब्ध करा दो। गाँव की चैपाल को विद्यादान का केन्द्र बना दो।’
नारी शिक्षा की अनिवार्यता को स्वामीजी ने भलीभाँति जाना था। माँ के शिक्षित होने का अर्थ है परिवार का सुशिक्षित होना। मार्गारेट नोबल को उन्होंने भारत में स्त्रीशिक्षा की नीव रखने के लिए प्रेरित किया। पूर्ण प्रशिक्षण के बाद समर्पित शिष्या को नाम दिया भगिनी निवेदिता। भगिनी निवेदिता ने सारदा बालिका विद्यालय की स्थापना की। उन्होंने राष्ट्रीय शिक्षा के आंदोलन का सूत्रपात किया। आगे चलकर महर्षि अरविन्द, टिळक, आगरकर व महात्मा गांधी ने राष्ट्रीय शिक्षा को स्वतंत्रता आंदोलन का आधार बनाया।
स्वतंत्रता के बाद हमने शिक्षा के प्रसार पर विशेष ध्यान दिया। कुछ जनजातीय क्षेत्रों को छोड दिया जाए तो आज देश के कोने कोने में शिक्षा की व्यवस्था उपलब्ध है। पूर्ण सफलता में निश्चित ही अभी और परिश्रम आवश्यक है, किन्तु इससे अधिक अनविार्य है शिक्षा में भारतीयता की। भारत के राष्ट्रीय लक्ष्य के अनुरूप भारतहित की देशज शिक्षा पध्दति के निर्माण का चिंतन, प्रयोग व प्रसार करना स्वामी विवेकानन्द की 150 वी जयंतिपर उन्हें समुचित श्रध्दांजली होगी।

जनवरी 12, 2013 Posted by | सामायिक टिपण्णी | , , , , , , , , , , | टिप्पणी करे

कल्पतरु दिवस की शुभकामनाएं !


Sri Ramakrishna Paramahamsa 2श्री रामकृष्ण-विवेकानन्द भावधारा में 1 जनवरी को कल्पतरु दिवस के रुप में मनाया जाता है। इसके पीछे के इतिहास को देखने से पहले हम थोड़ा वर्तमान में मनाये जा रहे नववर्ष के बारे में सोच ले। ताकि ये मन में स्पष्ट हो कि केवल इसके बदले में कल्पतरु दिवस नहीं मनाया जा रहा। वास्तव में नववर्ष सारी दुनिया के लिये एक मनाने का आग्रह ही बड़ा विचित्र है। उत्सव तब मनाया जाता है जब मन में उत्साह हों। वातावरण में उत्साह हो या कोई ऐतिहासिक, सांस्कृतिक कारण हो आनन्द का उल्हास का। तब उत्सव मनाया जाता है। भारत में मुख्य नववर्ष वर्षप्रतिपदा पर होता है, जो मार्च अथवा अपैल के माह में होता है। उस समय अधिकतर भारत में उत्साह का वातावरण भी होता है। किन्तु फिर भी भारत के ही भिन्न भिन्न स्थानों पर अलग अलग समय पर नववर्ष होता है। गुजरात में दिवाली के समय होता हैं आसाम में भी अलग समय होता है।
भारत की जलवायु के अनुसार 1 जनवरी यह नववर्ष के लिये उपयोगी समय नहीं हैं। ग्रहों की दृष्टि से भी उस समय दक्षिणायन का अंत हो रहा होता है। ऋतु भी कड़ाके की सर्दी की होती है। निसर्ग भी आराम कर रहा होता हैं ऐसे में एत्सव नहीं मनाया जाता। भारत के अधिकतर भागों में इसे मल मास कहते है। इस समय में अपने मल अर्थात  मन, बुद्धि व शरीर के मैल को साफ करना होता है। अतः 31 दिसम्बर की काली रात को मध्यरात्री अथवा दूसरे दिन ठण्डी सुबह भी नववर्ष को मनाना उचित नहीं है। केवल विदेशी वर्ष की ही बात नहीं है यह विज्ञान की बात है।
SRK Kashipurजैसाकि उपर बताया गया यह मैल को धोने के लिये उपयुक्त समय है। अतः साधना का समय है। 1886 में अपनी महासमाधि से कुछ ही माह पूर्व स्वामी विवेकानन्द के गुरु श्रीरामकृष्ण परमहंस ने 1 जनवरी की शाम अपने शिष्यों को बड़ा ही अद्भूत प्रसाद प्रदान किया। काशिपुर उद्यान की घटना है। ठाकुर को गले का कर्करोग (Cancer) था। विश्राम के लिये काशिपुर उद्यान में वास्तव्य था पर भक्तगण तो रहते ही थे। शाम के समय जब कीर्तनानन्द में सब निमग्न थे तब ठाकुर समाधि से उठकर प्रांगण में आ गये। गिरीश घोष उनके साथ थे। उन्होंने गिरीश से पूछा, ‘‘ तुम मुझे क्या मानते हो?’’ वैसे ये प्रश्न वे गिरीश से कई बार कर चुके थे। गिरीशबाबू ने पूरी श्रद्धा से उत्तर दिया, ‘‘हम सब आपको ईश्वर का अवतार मानते है।’’ किसी बालक की भाँति श्री रामकुष्णदेव प्रसन्न हुए। ‘‘अब मै और क्या कहू?’’ ऐसा कुछ कहते हूए समाधिमग्न हो गये। समाधि से बाहर आते ही उन्होने सब शिष्यों पर अपनी कृपावृष्टि प्रारम्भ की। किसी को गले लगाकर, किसी को केवल दृष्टिक्षेप से उन्होने उपकृत किया। वह अलौकिक आशिर्वाद था। उस दिन उस समय जो भी वहाँ उपस्थित थे उन्न्होंने अपने अन्दर अलौकिक आध्यात्मिक शक्ति का संचार अनुभव किया। उनके शिष्य बताते है वर्षों से जिस जिस लक्ष्य को लेकर वे साधना कर रहे थे। ठाकुर के आशिर्वाद से वे उस दिन साक्षात हो गये। जो माँ के दर्शन करना चाहता था उसे वह मिल गया। जो मन क शांति चाहता था उसे वह मिल गया। जो भक्ति चाहता था उसे अविचल भक्ति का प्रसाद मिला। कोई निराकार को अनुभव करना चाहता था। उसकी वह ईच्छा पूर्ण हुई। ठाकुर स्वयं साक्षात् कल्पतरु बन गये।
कल्पतरु अथवा कल्पवृक्ष एक ऐसा वृक्ष है जिसके नीचे बैठकर जो भी ईच्छा की जाये वह पूर्ण होती है। ऐसी ही शक्ति कामधेनु में भी मानी गई है। इसीलिये भारत में गाय का बड़ा महत्व है। गोमाता की सेवा में भी मन, बुद्धि व शरीर का मैल धोने की क्षमता है। गाय के सान्निध्य में कोई विकार नहीं टिकता।
Shri Gurujiकामधेनु, कल्पतरू, यह सामाजिक साधना के ही नाम है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वितीय सरसंघचालक श्री गुरूजी कल्पवृक्ष के बारे में एक कथा सुनाया करते थे। एक राज्य में यह प्रचलित था कि एक गुरुकुल में कल्पवृक्ष है। राजा को भी इसका समाचार था पर वो इसे केवल अंधश्रद्धा मानता था। एक बार राज्य में लगातार तीन वर्ष तक अकाल आया। राजा ने अपनी ओर से सब प्रयास किये पर तीन वर्ष तक अनावृष्टि से जब अन्न की ही कमी आ गयी तो वह क्या करेगा? भूख से मरती प्रजा के दुख को देखकर अन्ततः उसने विचार किया कि इस कल्पवृक्ष की मान्यता को जाँच ही लिया जाय। जब वह आश्रम पंहुचा तो उसने पाया कि गुरु और सारे शिष्य उग्र श्रम में लगे है। राजा ने गुरुजी से कल्पवृक्ष के बारे में पूछा टोर अपने आने का उद्देश्य बताया। गुरु जी ने कल्पवृक्ष के होने की पूष्टि की और राज को वहाँ भेज दिया। राजा ने कल्पवृक्ष से बारीश के लिये वरदान मांगा और उनकी ईच्छा तुरंत पूर्ण हो गई। वापिस आने पर राजा ने गुरु से पूछा एक शंका है जब आपके पास कल्पवृक्ष है तो फिर आप और सारे शिष्य इतने काम में क्यों लगे हो? गुरुजी का उत्तर कलपतरु दिवस पर मननीय है। कल्पवृक्ष में समाज की इच्छाओं का वरदान देने की शक्ति हमारे तप और त्याग से ही आती है। यदि हम त्याग और श्रम छोड़ देंगे तो कल्पवृक्ष का बल भी जाता रहेगा।
समाज में जब त्याग जीवित होता है तब ऐसा आदर्श समाज ही कल्पतरु के समान हो जाता है। फिर वहाँ कोई भी भूखा नहीं होता। प्रत्येक की ईच्छापूर्ति के धार्मिक साधन समाज उपलब्ध करा देता है। हमारे महापुरूष अपने तप से हम पर कुपादृष्टि का वरदान देकर हमारी इस त्याग व तप के जीवन में श्रद्धा को दृढ़ करते है। 16 अगस्त 1886 को शरीर छोडने से पूर्व 1 जनवरी को ठाकुर ने अपने शिष्यों पर ऐसी ही कृपा की, ताकि हम इस तप के पथ पर सदा दृढ़ता से अग्रेसर होते रहें।
अपने व्रत को सम्बल प्रदान करने हम सब 1 जनवरी को कल्पतरु दिवस मनाते है। उस दिन शाम को भजन करते है। श्रीरामकृष्ण की जीवनी, लीलीप्रसंग अथवा भक्तमालिका में से इस प्रसंग का पठन करते है। ठाकुर के समक्ष अपनी उदात्त इच्छा, जीवन के आध्यात्मिक, सामाजिक अथवा राष्ट्रीय ध्येय को प्रगट करते है। हमारी श्रद्धा है कि सच्चे मन से इस दिन की हुई प्रार्थना व्यर्थ नहीं जाती। हाँ ! पर एक याद रहे प्रार्थना स्वार्थ की ना हो। व्यक्तिगत प्रार्थनाओं के बारे में कोई खातरी नहीं दे सकते। उसका असर तो उलटा होता है। स्वार्थ तो मन का मैल बढ़ाता है घटाता नहीं।

जनवरी 1, 2013 Posted by | सामायिक टिपण्णी | 2 टिप्पणियाँ

   

%d bloggers like this: